Trending Now












बीकानेर,शहर को पहले राष्ट्रीय स्तरीय एकेडमिक संस्थान की सौगात मिलने वाली है। दरअसल, राष्ट्रीय स्तरीय एकेडमिक संस्थान

नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी(नाईलिट) इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की संस्थान है। सबसे बड़ी राजकीय डूंगर महाविद्यालय में शुरू होने जा रहा है। देश भर में भारत सरकार के द्वारा संचालित 47 केंद्रों में बीकानेर केंद्र यह अनेक विभिन्न प्रकार के फॉर्मल और इनफॉर्मल कोर्सेज इसमें करवाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम जी के प्रयासों से बीकानेर के युवाओं को आईटी, एआई, इलेक्ट्रॉनिक की स्किल डेवलपमेंट करके अधिक से अधिक रोजगार बढ़ेगा। इससे बीकानेर ही नही संभाग के युवाओं को भी फायदा मिल सकेगा।  नाईलिट  के बीकानेर केंद्र का  उद्घाटन 21 फरवरी दोपहर 2.30 बजे डूंगर कॉलेज के चित्रकला विभाग के परिसर में  होने जा रहा है।
डूंगर कॉलेज के इस नाईलिट केंद्र का उद्घाटन  केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल के कर कमलों से संपन्न होगा। इस समारोह के में श्री जेठानंद व्यास,विधायक पश्चिम सुश्री सिद्धि कुमारी ,विधायक पूर्व बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ,बीकानेर नगर निगम की महापौर श्रीमती सुशीला राजपुरोहित, नाईलिट के महानिदेशक श्री मदन मोहन त्रिपाठी, अधिशाषी निदेशक श्री दीपक वासन, केंद्रीय मंत्री मेघवाल जी ने बताया

इस परियोजना के अंतर्गत समस्त कोर्सेज राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित शिक्षकों और वैज्ञानिकों द्वारा भारत सरकार द्वारा सब्सिडाइज्ड दरो पर कोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे और साथ ही ये कोर्स अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को  समस्त पाठ्यक्रम निशुल्क उपलब्ध होंगे। इस संस्थान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,साइबर सुरक्षा के साथ ए ,ओ केवल,ट्रिपल सी जैसे आकर्षक पाठयक्रम में उनकी गति बढ़ेगी।
बीकानेर में दो जगह पर क्रमश फर्स्ट फ्लोर ड्राइंग एंड पेंटिंग बिल्डिंग और महाराजा गंगा सिंह विश्विद्यालय में संचालित होने वाले इस केंद्र के  माध्यम से विभिन्न इमर्जिंग टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस साइबर सिक्योरिटी और ओ लेवल ट्रिपल सी और विभिन्न जब रेडी कोर्सेज कराएगा और नाईलिट के ये पाठ्यक्रम बीकानेर के युवाओं छात्रों और डूंगर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा ।

नाईलिट बीकानेर में लगभग डेढ़ सौ कंप्यूटर की कंप्यूटर लैब स्थापित कर चुका है।

Author