Trending Now

बीकानेर,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की और से नव गठित चाइल्ड फ्रेन्डली लीगल सर्विस फॉर चिल्ड्रन स्कीम 2024 एवं लीगल सर्विस यूनिट फॉर मनोन्याय के दो दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग के सत्र का समापन सचिव माण्डवी राजवी ने किया।

पीबीएम हॉस्पिटल डॉ भारती एवं डॉ ममता ने मानसिक रोग से ग्रसित पीड़ितों की पहचान और उनके लिए सरकारी योजना के लाभ व्याख्या करते हुए विचार रखे।

इस दौरान चीफ लीगल डिफेंस मनोज सुरोलिया व चतुर्भुज सारस्वत ने सदस्यों को विविध कानून के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

इस ट्रेनिंग का समापन सत्र में पवन कुमार सारस्वत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व संविधान में बच्चों एवं मानसिक रोगियों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी।

संचालन न्यायिक कर्मचारी कविता बिश्नोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सदस्यएडवोकेट वर्षा गहलोत, श्रेयांस बैद, पुष्पेंद्र चौधरी,कमल किशोर सांखी,शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।
समस्त तालुका से पैनल अधिवक्ता ने पूर्ण रूप से ट्रेनिंग को वीसी के माध्यम से ज्वॉइन किया।

Author