












बीकानेर,पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय चैन सिंह राजवी की पुण्यतिथि के अवसर पर 3rd आरएसी स्थित चैन सिंह फुटबॉल स्टेडियम में एक भव्य श्रद्धांजलि सभा और फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। रोमांचक मुकाबले में बीकानेर फुटबॉल क्लब ने मास्टर उदय फुटबॉल क्लब को 2-1 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की।
रोमांचक रहा मुकाबला
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। बीकानेर फुटबॉल क्लब की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जसवंत सिंह और आशिष धनखड़ ने एक-एक गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। वहीं, मास्टर उदय फुटबॉल क्लब की तरफ से चंदन बोहरा ने एकमात्र गोल कर वापसी की कोशिश की, लेकिन अंततः बीकानेर क्लब ने मैच अपने नाम कर लिया।
सम्मान समारोह
विजेता और उपविजेता टीमों को राजवी परिवार की ओर से मुख्य अतिथि कमांडेंट सीमा हिंगोनिया ने ट्रॉफी और पदक प्रदान किए। कार्यक्रम का आयोजन स्व. राजवी के पुत्रों, श्याम सिंह एवं लाल सिंह राजवी द्वारा किया गया, जो हर वर्ष खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं।
दिग्गजों की मौजूदगी
इस गरिमामयी अवसर पर फुटबॉल जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें मुख्य रूप से:
मगन सिंह राजवी: पूर्व भारतीय कप्तान एवं अर्जुन अवॉर्डी।
भरत कुमार पुरोहित: अध्यक्ष, जिला फुटबॉल संघ।
अन्य गणमान्य: उपाध्यक्ष रहमत अली, कोच मोहम्मद अमीन, मुरलीधर चारण, अमर सिंह, और राजवी परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
यह आयोजन बीकानेर की फुटबॉल परंपरा को जीवित रखने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुआ।
