
बीकानेर,उत्तर रेलवे के देहरादून में दिनांक 20 नवंबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक आयोजित 21वीं पुरुष एवं 15वीं महिला ऑल इंडिया इंटर रेलवे पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे की बीकानेर मंडल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बीकानेर मंडल की ओर से भाग लेते हुए यांत्रिक विभाग, कैरिज एवं वैगन डिपो में कार्यरत वरिष्ठ टेक्नीशियन, श्रीमती रेखा आचार्य ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता।
रेखा आचार्य ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 485 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनका कंपीटीशन 22 नवंबर 2025 को संपन्न हुआ।
इसी प्रतियोगिता में बीकानेर मंडल के स्टोर विभाग में कार्यरत नवद्वीप सिंह ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 750 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक अर्जित किया और मंडल का गौरव बढ़ाया। इस उपलब्धि पर बीकानेर मंडल के अधिकारियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।












