Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,जिला कबड्डी संघ बीकानेर के सचिव जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सब जूनियर बालक एव बालिका टीम आज 35वी राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक एव बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुई ! जिला कबड्डी संघ बीकानेर के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 5 नवम्बर से 7 नवम्बर 2025 से जयपुर में आयोजित होगी टीम को आज ट्रैकसूट और कबड्डी किट वितरित कर रवाना किया । जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बीकानेर टीम का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से पहले 5 दिवसीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी रीड़ी ग्राम के कबड्डी मैदान में किया गया जिसमे खिलाड़ियों को नि: शुल्क भोजन एव आवास व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई, बीकानेर टीम राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों से सजी हुई है जो निश्चित रूप से बीकानेर को पदक दिलाएगी ।सभी खिलाड़ियों को जिला कबड्डी संघ बीकानेर के संरक्षक दानवीर सिंह भाटी, पूर्व सरपंच राजपाल कुलहरी, जिला कबड्डी संघ बीकानेर के चैयरमैन एव क्रीड़ा भारती के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार व्यास व भैरूरतन ओझा व ऋषिमोहन जोशी, संघ के कोषाध्यक्ष दिलकान्त सिंह माचरा, मकबूल हुसैन सोढ़ा, भागीरथ गोदारा, केवलचन्द कम्बोज हेतराम जाखड़ (सरपंच प्रतिनिधि) मांगीनाथ, रामकरण जाखड़, खींयाराम जाखड़, धनराज हरडू, हरिराम जाखड़ पवन शर्मा सहित अनेको कबड्डी प्रेमीयो ने टीम को शुभकामनाएँ देकर रवाना किया
बालक टीम इस प्रकार है
कप्तान – रमेश जाखड़
राजशेखर जाखड़ चंद्रशेखर जाखड़ मुकेश सुनील भांभू प्रदीप अरविंद खीचड़ श्री गोपाल गणेश दास पूनम चंद परमेश्वर वकील हरीश जाट टीम कोच- मनोज कुमार आर्य
टीम मैनेजर – पूर्ण सिद्ध

बालिका टीम इस प्रकार है
कप्तान- सुमन (कप्तान)
रवीना पिंकी अनीता संपति गायत्री मनीषा रवीना आरती ज्योति डाली आशा याशिका सुनीता टीम कोच हेतराम जाखड़ टीम मैनेजर ममता जाखड़

Author