बीकानेर/राजस्थान राज्य जूनियर पुरुष एवं महिला अंडर 20 वर्ष कुश्ती प्रतियोगिता के अनुसार बीकानेर जिले के पहलवानों का चयन प्रतियोगिता के आधार पर 19 फरवरी 2023 को दोपहर 2:00 बजे पटेल बाल विहार व्यायामशाला में होगा। संगम के अध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि वर्ष 2003, 2004 और 2005 में जन्म लेने वाले पहलवान अंडर 20 [ जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में भाग लेने के पात्र हैं। संगम सचिव पहलवान जगन पूनियां ने बताया कि 2006 में पैदा हुए पहलवान चिकित्सा और माता-पिता के प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं।आयु और अन्य दस्तावेजों का सत्यापन आधार कार्ड / वोटर आईडी / पासपोर्ट द्वारा किया जाएगा। उपरोक्त सभी दस्तावेज मूल साथ लाना अति आवश्यक है उपरोक्त दस्तावेज ना होने की वजह से पहलवान कंपटीशन में भाग नहीं ले सकेगा। पहलवान जो स्थायी निवासी हैं या संबंधित जिलों में अधिवासित हैं वे संबंधित राज्य का निवास प्रमाण पत्र के साथ व भाग लेने वाले पहलवान के माता-पिता का आधार कार्ड / वोटर आईडी भी आवश्यक है और भाग लेने वाले पहलवानों के आधार कार्ड / वोटर आईडी के साथ संलग्न होना चाहिए।
इन भार वर्गों में होंगे मुकाबले-बालक भार वर्ग (फ्री-स्टाइल)- 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किग्रा । ग्रीको-रोमन भार वर्ग -55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किग्रा । बलिका भार वर्ग 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72, 76 किग्रा । पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि जिला स्तर पर विजय होने वाले सभी पहलवान राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 25 फरवरी से 27 फरवरी 2023 में भाग लेंगे।