Trending Now




बीकानेर,राजमाता सुशीला कुमारी के निधन पर बीकानेर जिला उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने शोक सभा कर श्रद्धांजली अर्पित की और जूनागढ़ फोर्ट में जाकर शोक संवेदना प्रकट की | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि राजमाता के निधन से पूरे बीकानेर को आघात लगा और यह पूरे बीकानेर के लिए अपूरणीय क्षति है | राजमाता सदेव चिकित्सा एवं शिक्षा के लिए अपना पूर्ण योगदान देती रही है | राजमाता द्वारा रायसिंह ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा, चिकित्सा व कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में बीकानेरवासियों के लिए अभूतपूर्व योगदान रहा है | बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल पीबीएम भी राजपरिवार की देन है | बीकानेर में औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास में भी राजपरिवार का विशेष योगदान रहा है | इस अवसर पर बीकानेर दाल मिल्स एसोसिएशन के सचिव राजकुमार पचीसिया, वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, सुरेंद्र जैन, पारस डागा, चंपकमल सुराणा, शिवरतन पुरोहित, विमल चोरड़िया, अशोक गहलोत, रमेश कुमार अग्रवाल, हरिकिशन गहलोत, राजाराम सारडा, दिलीप रंगा, किशनलाल बोथरा, कुंदन मल बोहरा, श्रीधर शर्मा, भंवरलाल चांडक, पवन चांडक, विकास पारख, विपिन मुसरफ, महेंद्र गट्टानी आदि उपस्थित हुए |

Author