
बीकानेर,हीट वेव को लेकर चिकित्सा निदेशालय की ओर से बीकानेर जिला प्रभारी डॉ विजय मित्तल द्वारा जिला भ्रमण के तीसरे दिन पूरे कोलायत क्षेत्र का सघन दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की गई। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, जिला फ्लोरोसिस सलाहकार महेंद्र जायसवाल, ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील जैन तथा सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास के साथ उप जिला अस्पताल कोलायत व बज्जू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर, गडियाला, गौडू व दियातरा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीकमपुर का निरीक्षण किया। कुछ कमियों के बावजूद दुर्गम व सूखे क्षेत्र में कमोवेश सभी अस्पताल हीट वेव को लेकर अलर्ट मोड पर मिले। प्रमुख सुधारों हेतु मौके से ही सीएमएचओ डॉ पुखराज साध से चर्चा कर परिणामोन्मुख प्रयास किए गए। डॉ मित्तल ने बताया कि सभी अस्पतालों में अलग से हीट वेव वार्ड आरक्षित किए गए हैं। अस्पतालो में एसी, कूलर, पंखों की पर्याप्त व्यवस्था मिली। सभी अस्पतालों में ओआरएस कॉर्नर स्थापित मिले। ठंडे पेयजल की सुलभता को लेकर भी चिकित्सा अधिकारी संवेदनशील नजर आए। दवाइयां तथा जांचों की उपलब्धता ठीक ठाक पाई गई। जिन दवाओं का अधिक उपयोग ना होता हो परंतु राज्य स्तर द्वारा तय मानक अनुसार अस्पताल में होनी चाहिए उन्हें भी कुछ मात्रा में अवश्य रखने की हिदायत दी गई। लगभग सभी अस्पतालों में मुख्य रूप से साफ सफाई का स्तर बढ़ाने, हीट वेव वार्ड हेतु सही स्थान का चयन करने तथा आईएचआईपी व ऑडीके एप में सही इंद्राज जैसे निर्देश प्रभारी अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में हीट वेव को लेकर विभिन्न वार्ड तथा वेटिंग एरिया में पोस्टर बैनर का प्रदर्शन कर आमजन को हीट वेव के लक्षण, बचाव तथा प्राथमिक उपचार संबंधी जानकारी दी जा रही है जो की प्रशंसनीय है। स्टाफ को हीटवेव प्रबंधन तथा इमरजेंसी में आए मरीज को तत्काल सही तकनीक से राहत देने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता अवश्य जताई गई।