बीकानेर,जिले के श्री कोलायत तहसील के गंगा सरोवर के जल बहाव क्षेत्र में हों रहे अवैध खनन लगातार सुर्खियों में रहा है खनन क्षेत्र में व्यापक रूप से बजरी व मिट्टी का अवैध उत्खनन एव निर्मित कार्य होता है
यहा से बजरी मिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रक हजारों की सख्या में रोज निकलते है श्री कोलायत अवैध खनन क्षेत्र हमेशा विवाद ग्रस्त रहा है खनन क्षेत्र आये दिन अवैध खनन भारी खनन भारी खनन व पर्यावरण नियमो को दरकिनार करते हुवे बजरी व मिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रक का परिवहन ,भारी मात्रा में जल दोहन के कारण चर्चित रहता है ओवरलोड के चलते हुवे सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया जाता है
परिवहन विभाग एव खनन विभाग कार्यवाही करने से कतराते है उपखण्ड प्रसाशन कोलायत सब कुछ जानते हुवे भी अनजान बने हुवे है काफी बार ग्रामीण मासिक बंधी का भी आरोप लगाते है समय समय पर ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन की आवाज उठाई जाती है किंतु राजनीतिक सरक्षण के चलते हुवे एन केन प्रकरणों आवाज दबा दी जाती है सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट दलीपसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गंगा सरोवर के जल बहाव क्षेत्र की प्राकृतिक नदियों पर ध्यान न देकर पूरी तरह से नस्ट कर दिया गया है , दलीप सिंह पुरोहित ने कहा कि प्रशासन को ग्रामीणों ने काफी बार बहाव क्षेत्र में खनन बंद करवाने को कहा लेकिन प्रशासन मोन रहकर कार्य करना नही चाहता है नदियों व बहाव क्षेत्र में लगातार अवैध खनन चल रहा है
जल ससाधन विभाग के अधिकारी खनन माफियाओं के साथ , नही चाहते अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही
डी जी टी रॉयल्टीज दे रही अवैध खनन को पनाह
डी जी टी रॉयल्टीज के ऑनर मघाराम गोदारा , शंकर लाल चौधरी ,विनीता थालोड़ ने एक अवैध खनन माफियाओं का ग्रुप बना रखा है और अवैध खनन को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं