
बीकानेर,बीकानेर विकास प्राधिकरण ने लालगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने वार्ड नं. 37 स्थित रिक्त भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त करवाकर स्थानीय नागरिकों और यात्रियों की सुविधा हेतु एक पार्क विकसित किया गया है। बीडीए की इस पहल ने न केवल क्षेत्र की सूरत बदली है, बल्कि आसपास के निवासियों को स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण भी प्रदान किया है।
बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता ने बताया कि पार्क निर्माण पर अब तक लगभग 40 लाख रुपये का व्यय किया जा चुका है। गुरुवार को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का कार्यादेश जारी कर इस कार्य को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।
बीडीए उपायुक्त कुणाल राहड़ ने बताया कि इस पार्क के निर्माण से न केवल कॉलोनी वासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्री भी इससे लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थलों का विकास निरंतर कर रहा है।पूर्व में जहां यह भूमि अव्यवस्थित पड़ी थी और अवैध कब्जों की समस्या बनी रहती थी, वहीं अब यह क्षेत्र एक आकर्षण स्थल में बदल गया है।