Trending Now












बीकानेर, राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत अवधिपार ऋणों के चुकारे के लिए एकमुश्त समाधान योजना 2021-22 बीकानेर जिला प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक द्वारा भी 9 मार्च से लागू कर दी गई है।
बैंक के प्रशासक राजेश टाक ने बताया कि योजनान्तर्गत समझौता राशि एकमुश्त जमा करवाये जाने पर 1 जुलाई 2021 को बकाया अवधिपार राशि में से योजना अंगीकरण की तिथि को शेष रहे ब्याज, दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च की 50 प्रतिशत राशि की राहत दी जावेगी।
उन्होंने बताया कि साथ ही 15 वर्ष से अधिक अवधिपार ऋणों में समझौता तिथि को बकाया अवधिपार मूलधन के बराबर ही ब्याज वसूल किया जाएगा तथा शेष बकाया ब्याज की राहत दी जाएगी। मृतक ऋणियों के प्रकरणों में समझौता तिथि को बकाया कुल मूलधन एकमुश्त जमा करवाने पर योजना के अनुसार समस्त बकाया ब्याज की राहत दी जाएगी। योजना 31 मार्च 2022 तक लागू रहेगी। बैंक सचिव मोहम्मद फारूख ने बैंक के बताया कि अवधिपार ऋणि निर्धारित तिथि तक बैंक की बीकानेर शाखा में सम्पर्क कर समझौता राशि जमा करवाकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अन्यथा इन ऋणियों के विरूद्ध सहकारी अधिनियम के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Author