Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,मुख्यमंत्री निःशुल्क विद्युत योजना में पंजीयन कराने वाले बीकानेर के उपभोक्ताओं को 150 यूनिट नि:शुल्क बिजली योजना में पंजीयन कराने के लिए जल्दी ही जोडने की कार्रवाई की जा रही है। इस योजना के तहत पंजीयन कराने वाले उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की ओर से 1.1 किलोवाट की सोलर यूनिट लगाने के लिए 17 हजार का अनुदान दिया जाएगा।

सीईएससी राजस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले दिनों 150 यूनिट नि:शुल्क बिजली योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 1.1 किलोवाट की सोलर यूनिट लगाने पर केन्द्र सरकार की पीएम सूर्यघर योजना के तहत 33 हजार और राज्य सरकार की ओर से 17 हजार की सब्सिडी दी जा रही है। अभी बीकानेर के उपभोक्ताओं को इस योजना में पंजीयन कराने की सुविधा नहीं मिल रही है, ऐसे में सीईएससी राजस्थान ने तत्काल इस पर ध्यान देते हुए शहर को भी जोडने की तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। कम्पनी का कहना कि जल्दी ही बीकानेर शहर के पंजीकृत उपभोक्ता सोलर लगाने के लिए पंजीयन करा सकेंगे। तीन किलोवाट से अधिक क्षमता का सोलर प्लांट लगाने पर सूर्यघर की योजना के तहत अधिकतम 78 हजार व राज्य सरकार की ओर से 17 हजार रुपए की ही सब्सिडी मिलेगी।

Author