Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,बीकानेर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार से मुलाकात की। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल संजय सांड, विजय बाफना, शांतिलाल कोचर और प्रेम जोशी ने भी प्राचार्य डॉ. वर्मा का स्वागत किया।

जुगल राठी ने कहा कि बीकानेर व्यापार मंडल कॉलेज प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने को तत्पर है और आवश्यकता पड़ने पर पूरा सहयोग प्रदान करेगा। इस मुलाकात का उद्देश्य मेडिकल कॉलेज के विकास और बेहतर प्रबंधन के लिए आपसी सहयोग को बढ़ावा देना था।

Author