









बीकानेर,स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2025 (अंडर-17)
28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में आयोजित हुई ,
जिसमे बीकानेर जिले और राजस्थान के लिए गौरव का विषय है कि जिले की उभरती युवा मुक्केबाज अनीता ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया ।
यह सफलता अनीता के कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन और वर्षों की कठिन मेहनत का परिणाम है अनीता उनकी नियमित प्रशिक्षु है और इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओ में पदक जीत चुकी हैं । कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि अनीता की मेहनत और समर्पण ने बीकानेर को राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी के मानचित्र पर एक नई पहचान दी है ।अनीता ने निरंतर अभ्यास, अनुशासन और कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।पिछले वर्ष भी आयोजित स्कूली नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर बीकानेर और राजस्थान का नाम रोशन किया था यह लगातार दूसरे वर्ष भी स्कूली नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली राजस्थान की पहली बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं
उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोडा बास्केटबॉल के पूर्व कप्तान दानवीर सिंह भाटी, क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष भैरु रत्न ओझा, सुरेन्द्र भाटी, विजेन्द्र रंगा , जगसीर सिंह, मो. जावेद, प्रदीप सिंह शेखावत, मकबूल हुसैन सोढ़ा दिलकान्त माचरा हेमन्त कुमार राजकीय स्कूल की व्याख्याता पवन रेखा गोयल सभी ने पदक विजेता अनीता को शुभकामनाएँ दी ।
उप जिला शिक्षा अधिकारी अनिल बोडा ने बॉक्सर अनीता को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस युवा बॉक्सर न केवल अपने विद्यालय और जिले का बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया हैं उन्होंने यह भी कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, और शिक्षा विभाग का निरंतर प्रयास है कि ऐसी प्रतिभाओं को उचित मंच और अवसर मिलते रहें।
