












बीकानेर, जयपुर में खेली जा रही राजस्थान राज्य अंडर 23 प्रतियोगिता में आज बीकानेर ने पाली टीम को 203 रनों से करारी शिकस्त दी टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बीकानेर ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए जयंत गेधर ने 13 चौके व तीन छक्कों की मदद से शानदार 119 रन बनाए कप्तान अजय आहूजा ने 42 रन वह सचिन ने 27 रन बनाए विशाल गोदारा ने मात्र 13 गेंदों पर पांच छक्को व तीन चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए जवाब में पाली की टीम 39 ओवर में मात्र 93 रन पर ही ढेर हो गई हिमांशु ने 4 विकेट जबकि अजय आहूजा ने वह प्रेम ने दो-दो विकेट लिए विशाल व वरुण को एक-एक विकेट मिला जयंत गेधर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया राजस्थान प्रीमियर लीग के लिए बीकानेर के खिलाड़ियों का चयन 9 अगस्त को सुबह 8:00 बजे सादुल क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर किया जाएगा
