Trending Now

बीकानेर,बीकानेर की वेथोनिक फ़ाइनेंशियल सर्विस को हाल ही में मकाऊ में आयोजित एंजेल वन इलीट समिट 2025 में ‘कमोडिटी किंग’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कंपनी को उसके बेहतर प्रदर्शन और ग्राहकों के प्रति जिम्मेदार कामकाज के लिए दिया गया।

यह सम्मान एंजेल वन के ग्रुप सीईओ अम्बरीश केंघे और चीफ बिज़नेस ऑफिसर निशांत जैन द्वारा, कंपनी के सीएमडी दिनेश ठक्कर की मौजूदगी में प्रदान किया गया। इस अवसर पर निशांत जैन ने कहा कि वेथोनिक फ़ाइनेंशियल सर्विस ने इक्विटी, कमोडिटी, म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस जैसे सभी क्षेत्रों में लगातार अच्छा काम किया है।

पुरस्कार प्राप्त करते हुए वेथोनिक के फाउंडर एवं सीईओ पीयूष शंगारी ने कहा कि यह सम्मान उनकी पूरी टीम और ग्राहकों के भरोसे का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कंपनी आगे भी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ निवेशकों को सही दिशा देने का काम करती रहेगी।

वर्तमान में वेथोनिक के साथ 33,000 से अधिक ग्राहक जुड़े हुए हैं। कंपनी इक्विटी, कमोडिटी, म्यूचुअल फंड और इंश्योरेंस जैसी वित्तीय सेवाओं में सक्रिय है और निवेशकों को दीर्घकालिक संपत्ति निर्माण के लिए जागरूक कर रही है। यह पुरस्कार कंपनी की उपलब्धियों के साथ-साथ निवेशकों के लिए वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों को भी दर्शाता है।

Author