Trending Now




बीकानेर, बीकानेर बार एशोसिएशन के तत्वाधान में बीकानेर के स्थानीय बार रूम में स्व. श्री गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। जिसमें दो चक्रों के बाद सभी वरीयता प्राप्त खिलाडियों ने अपने अपने मैच जीतें।
प्रतियोगिता के दुसरे चक्र में शैलेष गुप्ता (2) ने प्रेमरतन छींपा (1) को, बजरंग लाल प्रजापत (2) ने बृजरतन व्यास(1) को, श्रीनारायण छींपा (2) ने सुधीर श्रीमाली (1), प्रहलाद जाखड (2) ने अमजद खान (1) को, राकेश गौड (2) ने संतनाथ योगी (1) को, अनिल कुमार (2) ने धीरेन्द्र सिंह (1) को हरा कर अपने अपने मैच जीते। वही दुसरे चक्र में युवा अधिवक्ता भव्य शर्मा (2) ने प्रतियोगिता में सबसे वायोवृद्ध खिलाडी धन्नेसिंह राठौड को मैराथन मैच में हराया।
इससे पूर्व विशेष जिला न्यायाधीश (पारिवारीक न्यायालय) श्री सुशील जैन एंव स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष श्री महेश शर्मा ने स्व. श्रीगोपाल आचार्य एडवोकेट को पुष्पांजली अर्पित की तथा बीकानेर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री धनेसिंह राठौड के साथ मोहरा चल कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान श्री अजय कुमार पुरोहित एंव रामकिशन दास गुप्ता ने स्व. श्रीगोपाल आचार्य के साथ बिताये अपने स्मरणों को उपस्थित अधिवक्ताओं के साथ साझा किया। इस अवसर पर बीकानेर अनेक जाने माने अधिवक्ता उपस्थित थे। आयोजन सचिव श्री धन्नेसिंह राठौड ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के आर्बीटर के अनुसार शनिवार के चक्र सुबह 11.00 से खेले जायेगें।

 

Author