
बीकानेर,अत्यन्त दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि युवा अधिवक्ता महेश सांखला का आकस्मिक देहावसान दिनांक 09.07.2022 को हो गया हैं। बीकानेर के अधिवक्तागण महेश सांखला को कोटि-कोटि नमन करते हैं ऐसी दिवंगत आत्मा को श्रृद्धाजंलि अर्पित करने हेतु बीकानेर बार एसोसिएशन द्वारा दिनांक 11.07.2022 को शोक सभा पुराना मुख्य बार रूम में आहूत की गई हैं। शोक सभा के पश्चात् सभी अधिवक्तागण कार्य करने में असमर्थ रहेंगे। आपके सहयोग की अपेक्षा सहित सादर प्रस्तुत हैं। समय: 12.30 पी.एम.