
बीकानेर,ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन के संस्थापक गणेश सुथार ने सोमवार को बताया कि आती रहेगी बहारें गीत संगीत कार्यक्रम का जयपुर में आयोजन किया गया। जिसमें में बीकानेर से प्रमुख कलाकार सुनील दत्त नागल ने फिल्मी गीत गाए तथा वॉयस ऑफ जयपुर की रशिम बालोदिया के साथ डुएट सोंग सुनाकर भी मौजूद दर्शकों की तालियां बटोरी।
सबसे पहले कार्यक्रम में कार्यक्रम आयोजक एवं अतिथियों एवं कलाकारों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक गणेश सुथार ने अपने जन्मदिन पर मौजूद सभी संगीत प्रेमियों से गिफ्ट्स लेकर उनकी बधाई और शुभकामनाएं स्वीकार की और आभार जताया। इस अवसर पर बीकानेर पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक अनिल राठौड़, बीकानेर शहर के संगीत प्रेमी एवं बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल ने कार्यक्रम में शिरकत कर चार चांद लगाए। संस्था के मोहन कुमार बालोदिया एवं रश्मि बालोदिया ने ड्यूएट सॉन्ग गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में सुदेश शर्मा, प्रमोद जैन, भंवर लाल, अभिषेक, दीपक बिहाणी सहित सभी का सहयोग रहा।
इस अवसर पर अन्य कलाकार हेमंत भारद्वाज, नितीश सुथार, महेंद्र शर्मा कमल मेहर, मनोज जांगिड़, गणेश मीणा, मुकेश चौहान, शंकर लाल मीणा, सतीश साहनी, प्रमिला, शिल्पा मल्होत्रा ने भी एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां दी।