Trending Now




बीकानेर,बीकानेर जिले में इतिहास रचने वाले महोत्सव के पोस्टर का लोकार्पण हो चुका है। ख़बरमंडी न्यूज़ व रंगत फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए जा रहे ‘बीकानेर कला महोत्सव 2024’ के पोस्टर का लोकार्पण मंगलवार शाम जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कलेक्टर कार्यालय में किया। इस दौरान बीकानेर की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। उद्योगपति व समाजसेवी हंसराज डागा, प्रसिद्ध समाजसेवी द्वारका प्रसाद पचीसिया, प्रसिद्ध वायदा विश्लेषक पुखराज चौपड़ा, उद्योगपति राजकुमार दूगड़, समाजसेवी जतन लाल सेठिया, कन्हैयालाल कच्छावा, ज्योति प्रकाश रंगा, मनीष बाफना, गोविंद सारस्वत, शशिराज गोयल व रोशन बाफना शामिल हुए।

इस दौरान कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने महोत्सव को लेकर दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर कलाल ने कहा कि महोत्सव में अधिक से अधिक कलाकारों को अवसर दिया जाए। वहीं अवसर देने की रूपरेखा इस तरह बनाई जाए कि सबके लिए महोत्सव की उपयोगिता सिद्ध हो।
बीकानेर कला महोत्सव की परिकल्पना करने वाले रोशन बाफना ने बताया कि यह महोत्सव बीकानेर जिले के लिए ऐतिहासिक आयोजन होगा। इसमें बीकानेर जिले की कला, संस्कृति व साहित्य से जुड़ी वरिष्ठ व नवोदित प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। महोत्सव को विजुअल व परफॉर्मिंग दोनों ही तरह की कला विधाओं से सराबोर किया जाएगा।
बाफना ने बताया कि महोत्सव की परिकल्पना को साकार करने में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के दिशा निर्देश मिल रहे हैं।
आयोजन समिति से जुड़े गोविंद सारस्वत ने बताया कि अलग अलग क्षेत्रों की सात हस्तियों को महोत्सव का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। ब्रांड एम्बेसडर की फेहरिस्त में बांसवाड़ा डिविजनल कमिश्नर आईएएस नीरज के. पवन, भरतपुर एसपी आईपीएस मृदुल कच्छावा, जामनगर, गुजरात एसपी आईपीएस प्रेमसुख डेलू, कल्चरल मॉडल व कल्चर मोटिवेटर मिस मूमल 2023 गरिमा विजय, पद्मश्री अवॉर्डी म्यूजिक डायरेक्टर अली-गनी बंधु व प्रख्यात कवि गीतकार अमन अक्षर, इंदौर शामिल हैं।
शशिराज गोयल ने बताया कि महोत्सव में स्कूल लेवल प्रतियोगिताओं के माध्यम से बाल प्रतिभाओं को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। शीघ्र ही स्कूलों के लिए भी सूचनाएं जारी की जाएगी। अगर आप किसी भी तरह की कला, संस्कृति व साहित्य से जुड़े हैं तो इस नंबर 7014330731(रोशन बाफना) पर संपर्क कर अपनी जानकारी उपलब्ध करवाएं।

Author