
बीकानेर,जब भी खाएं शुद्ध और लजीज खाएं। यही पहचान बीकालाल स्वीट्स ने हमेशा कायम रखी है। पंचशती सर्किल स्थित बीकालाल स्वीट्स प्रतिष्ठान के निदेशक करुण बंसल ने बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर ड्राईफ्रूट्स के गिफ्ट हैम्पर वाजिब दामों पर उपलब्ध है। बादाम कतली, काजू कतली, केसर कतली व स्पेशल चॉकलेट कतली, राजभोग, रसगुल्ले व बंगाली मिठाइयों की विभिन्न वैरायटी उपलब्ध है। डायरेक्टर बंसल ने बताया कि शुद्धता ही बीकालाल की पहचान है, साथ ही पूर्णत: स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है।