Trending Now




बीकानेर, बीकानेर नगर के 535वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे बीकाणा रंग महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को जयपुर के गंधर्व थिएटर दल द्वारा ‘एक एक्टर की मौत’ नाटक का मंचन किया गया। मूल रूप सेे क्रोएशियन लेखक मीरो गावरान के लिखे नाटक ‘कदा उमीरे ग्लमाक’ का हिन्दी रूपांतरण और निर्देशन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रदेश के प्रसिद्ध रंगकर्मी सौरभ श्रीवास्तव ने किया। यह नाटक तीन अलग-अलग धरातल पर चला, जिसमें सीधी-सादी प्रेमकथा, मानव दुःखों और संघर्ष के मध्य से जीवन दर्शन की तलाश तथा दो अभिनेताओं के माध्यम से रंगकर्म के सिद्धांतो पर चर्चा के रूप में नजर आया। नाटक में अक्षय की भूमिका में सौरभ श्रीवास्तव और इरा की भूमिका में सुष्मिता श्रीवास्तव ने अभिनय किया। नाटक में काॅस्टयूम प्रबंध भानुप्रिया भाटिया, मंच सामग्री व्यवस्था पुरूषोतम शर्मा, कृष्ण पाल, मुकुन्द सोनी की थी। नाटक में साउंड व्यवस्था आकिब मिर्जा, प्रकाश व्यवस्था राजेन्द्र शर्मा राजू और प्रस्तुति प्रबंधन विनोद सोनी की रही।
इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, चूरू पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद, आईपीएस राशि डोगरा, वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश हिंदुस्तानी, सुधेश व्यास, अशोक जोशी, मीनू गौड़, केके रंगा, विकास शर्मा, संगीता शर्मा, दयानंद शर्मा, कान नाथ गोदारा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
*तीसरे दिन नादिरा बब्बर का नाटक ‘हाशिये जिन्दगी के’ होगा मंचित*
समारोह के तीसरे दिन शनिवार को मुम्बई से प्रसिद्व रंगकर्मी नादिरा बब्बर के नाट्य दल ‘एकजुट’ द्वारा नाटक ‘फुटनोट्स ऑफ लाइफ- हाशिये जिन्दगी के’ का मंचन सांय 7 बजे रवींद्र रंगमंच में नादिरा बब्बर के निर्देशन में किया जाएगा। नादिरा बब्बर सिनेमा और रंगकर्म में समान रूप से सक्रिय है। नाटक में उत्कर्ष मजूमदार, विभा छिब्बर, युद्धवीर दहिया, मानव पांडे, देवेश कुमार, उस्मिता राणा इत्यादि रंगकर्मी अभिनय करेंगे। नाटक में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क होगा।

Author