Trending Now












बीकानेर,हैकर्स ने 600 मिलियन डॉलर से भी अधिक Ethereum और दूसरे क्रिप्टोकरेंसी को चुराया है. ये काम हैकर्स ने ब्लॉकचेन-बेस्ड प्लेटफॉर्म Poly Network को ब्रीच करके किया है. कंपनी ने ट्वीट के जरिए इसको कन्फर्म किया है. ये अब तक की सबसे बड़ी चोरी डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस या DeFi स्पेस में हुई है. Poly Network एक प्लेटफॉर्म है जो यूजर्स को क्रिप्टो टोकन्स एक्सचेंज करने की परमिशन देता है. उसने कन्फर्म किया है कि इस क्रिप्टो चोरी से हजारों इन्वेस्टर्स प्रभावित हुए हैं. कि इस चोरी में सबसे ज्यादा प्रभावित क्रिप्टोकरेंसी Ethereum है. हैकर्स ने 273 मिलियन डॉलर के Ethereum, 253 मिलियन डॉलर के Binance Smart Chain और 85 डॉलर के U.S. Dollar Coin (USDC) टोकन्स को Polygon network से चुराया है. लगभग 33 मिलियन डॉलर के Tether की भी चोरी हुई थी लेकिन अटैक का पता चलते ही इसे इशूअर ने फ्रॉज कर दिया. इसका मतलब इन टोकन्स का यूज हैकर्स नहीं कर सकते हैं. Poly ने ट्वीट कर बताया कि PolyNetwork पर अटैक हुआ था. इस अटैक से कई मिलियन डॉलर की चोरी क्रिप्टो इन्वेस्टर की हुई है. Also Read – अंतरिक्ष में जीवन की खोज जारी, स्पेस स्टेशन भेजा जाएगा ‘Blob’ ट्वीट में अटैकर्स के एड्रेस को भी शेयर किया जिस पर चोरी किए गए अमाउंट को ट्रंसफर किया गया है. Ontology and Switcheo के Neo ने कहा कि हैकर्स ये वापस कर दें वर्ना उनपर लीगल एक्शन लिया जाएगा. ये अटैक ऐसे समय में हुआ है जब क्रिप्टोकरेंसी का बाजार काफी उथल-पुथल से गुजर रहा है. Poly Network ने कहा शुरूआती जांच में पता चला है कि हैकर्स ने कॉन्ट्रैक्ट कॉल्स के बीच के वल्नेरेबिलिटी का फायदा उठाया है. इस साल काफी अटैक हुए हैं लेकिन इतना बड़ा अमाउंट अभी तक चोरी नहीं हुआ है. चीन के लोगों को कभी भी जोड़ों का दर्द नहीं होता क्योंकि हर दिन वे लेते हैं …

Author