Trending Now




बीकानेर,NSUI ज़िलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गोदारा ने बताया कि विश्वविधालय के अंतर्गत राजस्थानी विषय से बीएड कर रहे सभी अभ्यार्थियों के लिए आज ख़ुशी का दिन है क्यों की आज से पूर्व विश्वविधालय के पाठ्यक्रम में राजस्थानी विषय को जगह नहीं दी गयी थी तीन दिन पूर्व NSUI ने कुलपति महोदय को राजस्थानी विषय को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने को लेकर ज्ञापन सोपा था जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने युवाओ के हित में फेसला लेते हुवे राजस्थानी विषय को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का निर्णय लिया है जिसको लेकर युवाओ में ख़ुशी का माहोल है सभी युवाओं का मानना है की स्कूल स्तर पर राजस्थानी विषय का संचालन होगा तभी राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलेगी इस मोके पर सभी युवाओ ने मिलकर कुलपति महोदय को मिठाई खिलाकर समस्त बोर्ड मेम्बरों व विश्वविधालय प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया
जिसमे योगेंद्र सिंह, आकाश चौधरी, अजय जाखड़, रिपुदमनसिंह, नरेंद्र,पुनित,अमन,दीपक जाखड़ उपस्थित रहे

Author