Trending Now




बीकानेर,कोयला खरीद के नाम पर एक बार फिर बिजली उपभोक्ताओं पर फ्यूल सरचार्ज का बोझ डाल दिया गया है। उपभोक्ता को अप्रेल में जारी होने वाले बिल में 31 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त राशि देनी होगी।

इसके जरिए डिस्कॉम्स 562 करोड़ रुपए वसूलेगा। प्रति उपभोक्ता के बिल में 150 से 600 रुपए का भार आएगा।

डिस्कॉम्स ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कृषि व 100 यूनिट तक फ्री बिजली वाले उपभोक्ता शामिल हैं, जिन्हें सरकार सब्सिडी दे रही है। सत्ताधारी कांग्रेस सरकार में फ्यूल सरचार्ज के रूप में अब तक बिल में औसतन 35 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त भार आ चुका है।

विधानसभा स्थगित होते ही क्यों?
बिजली कंपनियों ने ऊर्जा विभाग को सरचार्ज का प्रस्ताव पहले ही भेज दिया था, लेकिन विधानसभा में हंगामे की आशंका के चलते यह आदेश विधानसभा स्थगित होने के बाद अब जारी किए गए।

सरचार्ज… जिनके नाम पर बिजली उपभोक्ताओं पर जेब पर लगातार बढ़ रहा है भार
अरबन सेस: शहरी उपभोक्ता से 15 पैसे प्रति यूनिट। सालाना करीब 190 करोड़ रुपए ले रहे।
इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी: सभी उपभोक्ताओं से 40 पैसे प्रति यूनिट। सालाना करीब 1350 करोड़ रुपए एकत्रित कर रहे।

जल संरक्षण उपकर : 10 पैसे प्रति यूनिट वसूल रहे। ग्रामीण उपभोक्ता इसमें शामिल नहीं। इससे सालाना करीब 230 करोड़ रुपए ले रहे।
अडानी भुगतान भार : 7 पैसे यूनिट 5 साल तक वसूल रहे हैं। इसके जरिए डिस्कॉम 7438 करोड़ वसूलेंगे।

Author