बीकानेर,बीकानेर सहित राज्य के कदई जिलों में अफीम की तस्करी करे मामले में वांटेड एक शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तारकर लिया है। पुलिस ने जयनारायण बिश्नोई को दबोचा है, जिसको पकड़ने के लिए अर्से से पुलिस टीम लगी हुई थी।
आरोपी बिश्नोई मूल रूप से पाली का रहने वाला है। बिश्नोई की गिरफ्तारी के साथ ही उसकी तलाशी के दौरान 1650 ग्राम अफीम दूध (अमल का दूध) मिला। पुलिस ने धीरदेसर पुरोहितान में एक जने को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा व एसआई बलवीर को सूचित किया। एसआई मौके पर पहुंचे और गाड़ी की तलाशी के दौरान 5 पैकेट में भरा 1650 ग्राम अमल का दूध, 54 हजार नगदी, कम्प्यूटर कांटा और 2 मोबाइल जब्त किए गए।
पुलिस ने नशे की सामग्री के साथ आरोपी जयनारायण बिश्नोई पुत्र भागीरथ निवासी बिश्नोई की ढाणी, नया डूंगरपुर, तहसील रोहट जिला पाली को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। आरोपी की क्रेटा कार को भी जब्त किया। आरोप है कि बिश्नोई ने राजस्थान के कई जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्यों में भी अफीम पहुंचाने का काम किया है। उसे लेकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस कई दिनों से प्रयास कर रही थी। इस कार्यवाही में एसआई बलवीर सिंह, एएसआई रविन्द्र सिंह, रीडर लेखराम, आसूचना अधिकारी गोरखाराम, कॉन्स्टेबल कमलेश, राजवीर ढाका, राजेश, रामनिवास, राकेश की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही। मामले की जांच सेरुणा थानाधिकारी को दी गई है।