Trending Now












बीकानेर,अक्टूबर माह में पूर्व मुख्यमंंत्री वसुंधरा राजे के बीकानेर दौरे को लेकर जितनी जोरशोर से अटकलें व खबरें आ रही थी कि पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी की घर वापसी यानी भाजपा में शामिल हो सकते है। किंतु उस दौरान तो ऐसा कुछ नहीं हुआ किंतु अटकलें व खबरें काफी गर्म रही थी। जिससे एक उम्मीद बनीं थी। उस पर बाद में गठित कमेटी में सांसद व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के शामिल होने पर भाटी की घर वापसी की उम्मीदों पर पानी फिर गया था। उसके बाद अब भाजपा में फिर से एन्ट्री के लिए जो नेता कोशिशों में हैं, फिलहाल उनमें से चार नेताओं की एन्ट्री होना तय हो गया है। जल्द ही पार्टी के स्तर पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार यह घोषणा इसी महीने में हो जाएगी। इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता में एक कमेटी भी भाजपा ने गठित कर रखी है। हाल ही उनके बीकानेर में प्रवास के दौरान प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया भी वहीं थे। इस दौरान उनसे पार्टी में वापसी चाह रहे एक वरिष्ठ नेता ने मुलाकात भी की थी।
जिन नेताओं की पार्टी में वापसी होनी हैं उनमें फिलहाल पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुभाष महरिया (सीकर), पूर्व विधायक धन सिंह रावत (बांसवाड़ा), पूर्व जिला प्रमुख बिन्दु चौधरी (नागौर) और पूर्व विधायक विजय बंसल (भरतपुर) शामिल हैं। इनमें से रावत की भाजपा में वापसी की घोषणा तो पूर्व में हो चुकी, लेकिन फिर से ज्वॉइनिंग नहीं हो पाई है।

Author