Trending Now




बीकानेर आज शहर के दूसरे कोने में सुजानदेसर सूरज विहार कॉलोनी (व्यास जी की बाड़ी) नई सीवरेज लाइन डालने में सा मने आई बड़ी लापरवाही । लगभग 2 फूट पाइप लाइन नही डाली गई जिसके कारण पानी इकठ्ठा होता चला पांच छह माह होने के कारण बड़ा खड्डा बन सड़क के बीच पहले ट्रक और फिर ऊटका पैर धसने के कारण पता चला।
सूरज विहार में सीवरेज का काम गुजरात की कंपनी द्वारा बड़ी लापरवाही सामने आई सूरज विहार कॉलोनी निवासी और इंडियन यूथ पावर की संयोजक श्रीमती लक्ष्मी तँवर ने बताया कि कि हम पिछले महीने 24 सितंबर से आज 8 अक्टूबर तक इस समस्या से बहुत ज्यादा दुखी और परेशान हैं ।
विदित रहे कुछ दिन पूर्व हमारे यहां पर एक ट्रक आया तो सीवरेज के कारण एक टायर उसका धस गया और जिसके कारण ट्रक चालक बाल-बाल बचा पास में खंबा आया ट्रक की टक्कर से खंभा गिर गया, गनीमत रहे जिस तरफ का खंबा गिरा उस तरफ ट्रक बॉडी आने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
जान माल की हानि हो सकती थी।
इससे कुछ दिन बाद एक ऊंट गाडा सीवरेज में धस गया मोहल्ले वासियों की मदद से उसको निकाला।
सूरज विहार निवासी नरेंद्र ने कंपनी के कार्य करने की प्रणाली पर सवालिया निशान लगाया कितनी बड़ी लापरवाही हो सकती थी इंडियन यूथ पावर के प्रदेश अध्यक्ष और खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भाई अविनाश राठौड़ ने कहा कि इस बड़ी दुर्घटना हो सकती थी और आर्थिक रूप से आनी भी हुई खंबा टूट गया जिसका हर्जाना श्रीमती लक्ष्मी उठाना पड़ा हम सब मोहल्ले वाले की मांग करते हैं की संबंधित काम करने वाली फर्म को संबंधित पीड़ित पक्ष को हर्जाना दे । शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया की संबंधित फ़र्म के ठेकेदार को मानवता के नाते पीड़ित पक्ष को हर्जाना दे और आगे कभी ऐसी दुर्घटना ना हो इसकी इंडियन यूथ पावर मांग करता है ।
इस मौके पर लक्ष्मी तँवर अब्दुल रहमान लोदरा, अविनाश राठौड़ मानवेंद्र, अन्नपूर्णा जोशी, मनोज मारू ,परमेश्वर गहलोत , दान जी तँवर, नत्थू जी सुथार, नरेंद्र आदि उपस्थित थे।

Author