Trending Now












बीकानेर,इंडिया खेलो फुटबॉल ट्रायल्स का समापन: भविष्य की फुटबॉल प्रतिभाओं की खोज पूरी एवलॉन फुटबॉल अकादमी, बीकानेर में आयोजित टाइगर इंडिया खेलो फुटबॉल (आईकेएफ) सीजन 4 ट्रायल्स ने 150+ खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर दिया। इस आयोजन के माध्यम से पहली बार बीकानेर में राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल प्रतिभा की खोज की गई, जहां कई युवा खिलाड़ियों ने अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

आईकेएफ के को-फाउंडर फनी भूषण ने इस आयोजन को सफल बनाने में सभी का आभार व्यक्त किया, विशेष रूप से एवलॉन फुटबॉल अकादमी के संस्थापक कार्तिक झाम्ब* और मालिक विक्रम सिंह राठौड़ का। उनकी इस पहल से बीकानेर की फुटबॉल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।

इस आयोजन में जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारी भरत पुरोहित, रहमत अली, सचिव अरविंद सिंह राठौड़, मास्टर बच्ची क्लब के निर्देशक भरत पुरोहित, सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल के कोच मोहम्मद रफ़ीक़, देवेंद्र पुरोहित, मास्टर उदय फुटबॉल क्लब के शंकर बोहरा, आरएसवी स्कूल के मुख्य कोच रयांश ढाका, और रयान इंटरनेशनल स्कूल के हेड कोच उमेश पुरोहित ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई। बीकानेर के कई स्कूल जैसे आर्मी पब्लिक स्कूल, बीकानेर बॉयज़ स्कूल और फ्लोरिश इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने भी इस आयोजन में भाग लिया।
इस आयोजन में महिला फुटबॉलर ने भी बढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मास्टर बच्ची क्लब एवं उदय क्लब की लड़कियां शामिल थी ।

राजस्थान फुटबॉल के ब्रांड एंबेसडर मगन सिंह राजवी ने आयोजन के सफल समापन पर खुशी जाहिर करते हुए कार्तिक झाम्ब और विक्रम सिंह राठौड़ को इस प्रयास के लिए सराहा और भविष्य में ऐसे आयोजन करवाने के लिए प्रेरित किया। आईकेएफ द्वारा आयोजित इस ट्रायल्स में आईएसएल और आई लीग के स्काउट्स ने खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया और परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

मुख्य आकर्षण:
– 150+ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया
– 16 से अधिक गर्ल्स प्लेयर्स ने भाग लिया
– पहली बार बीकानेर में राष्ट्रीय फुटबॉल ट्रायल्स
– राजस्थान फुटबॉल के कई प्रमुख सदस्यों ने किया आयोजन का समर्थन

Author