हनुमानगढ़ (नोहर )। इलाके में अवैध शराब के खिलाफ गुरुवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर साहवा रोड पर लगे नाके पर ट्रक चालक को रोका तो उसके पास ट्रक में साढ़े 22 लाख रुपए की शराब बरामद हुई। पुलिस ने यह शराब जब्त कर आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक ड्राइवर ने यह शराब नोहर से गुजरात ले जाने की बात स्वीकार की है।
मुखबिर से मिली थी सूचना
पुलिस को मुखबिर से इस इलाके से एक ट्रक में शराब गुजरात की ओर जाने की सूचना मिली थी। साहवा रोड पर डीएसटी टीम के प्रवीण, रोशन, भजन, जोराराम, सुभाष,विकास,राजपाल और नोहर पुलिस थाना के एसआई रामकरण सिद्धु, नारायण ने नाका लगाया।
नोहर की तरफ से ट्रक आने पर इसे इशारा देकर रुकवाया। चालक सहीराम बिश्नोई से पूछताछ की और तलाशी ली तो इसमें आरएमएल शराब भरी मिली। सीआई रवींद्र सिंह नरूका ने बताया कि यह शराब 710 पेटियों में रखी हुई थी। इसे पव्वों में भरा गया था। ड्राइवर सहीराम बिश्नोई से पुलिस पूछताछ कर रही है। शराब की कीमत 22 लाख 50 हजार आठ सौ रुपए बताई गई है।