बीकानेर। पुलिस थाना जय नारायण व्यास कोलोनी पर 27 जनवरी को को परिवादी प्रेमचन्द मेघवाल पुत्र शंकरलाल उम्र 56 वर्ष जाति मेघवाल निवासी ए 36 अम्बेडकर विहार कॉलोनी पटाखा फैक्ट्री रोड उदासर बीकानेर ने रिपोर्ट पेश की कि 26 जनवरी को वक्त करीब रात्री 9 बजे बाजार से होकर अपने घर जा रहा था तो जयपुर रोङ से पटाखा फैक्ट्री रोङ होते हुए अपने घर की तरफ जा रहा था तो वहां ईंट चट्टो पीछे से अचानक एक मोटर साईकिल सवार दो लड़को ने मोटर साईकिल मेरे आगे लगाकर मुझे रोक लिया और गाली गलौच करते हुए मेरे साथ धक्का मुकी कर मुझे मोटर साईकिल से गिरा दिया मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरी कमीज की जेब में एटीएम आधार कार्ड, पोकेट डायरी आदि छीन लिये। वगैरा रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज किया गया । योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण की शीघ्रता पूर्व खुलासा करने के लिये निर्देशित किया। जिस पर श्रीमान अमित कुमार आईपीएस अति पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व श्री पवन कुमार भदौरिया आरपीएस वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के निर्देशन में महावीर प्रसाद थानाधिकारी पुलिस थाना जेएनवीसी जिला बीकानेर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अथक प्रयासो तथा तकनीकी साधनो आदि के सहयोग से कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए घटना का खुलासा करते हुए घटना कारित करने वाले बदमाशान जेठुसिंह उर्फ हरिसिंह उर्फ हरिया पुत्र श्री गोविन्द सिंह जाति राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी गोगामेडी के पास उदासर पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर व शिवदान सिह पुत्र श्री किसन सिह जाति राजपुत ( सिसोदिया) उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 06 खारा पुलिस थाना जामसर बीकानेर को गिरफ्तार करते हुए परिवादी से लूटे गये सामान को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
ये थे आरोपी
1. जेठुसिंह उर्फ हरिसिंह उर्फ हरिया पुत्र श्री गोविन्द सिंह जाति राजपुत उम्र 22 वर्ष निवासी गोगामेडी के पास उदासर पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर 2. शिवदान सिह पुत्र श्री किसन सिह जाति राजपुत ( सिसोदिया) उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 06 खारा पुलिस थाना जामसर बीकानेर
आरोपियों से बरामद सामान
पुलिस ने आरोपीयो से परिवादी से लूटा गया सामान (्रएटीएम आधार कार्ड, पोकेट डायरी वगैरा ) को बैग सहित बरामद किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को बरामद किया गया तथा आरोपीयो से अनुसंधान जारी है।
इस टीम ने पकड़े आरोपियों को
श्री रिषी कुमार सउनि, श्री रोहिताश हैडकानि, श्री विजय सिंह हैडकानि, रघुवीरदान कानि, श्री सूर्यप्रकाश कानि, श्री रामनिवास कानि, कपिल कानि