हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले टाउन पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 16 बाइक बरामद की है। आरोपियों ने बरामद बाइक अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराने की बात स्वीकारी है। एसपी प्रीति जैन ने बताया कि वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर प्रीतमसिंह उर्फ प्रीति (25) पुत्र जंगीर सिंह निवासी श्रीनगर टाउन हनुमानगढ़ और कुलदीप सिंह उर्फ संदीप सिंह (28) पुत्र सुरेन्द्र सिंह उर्फ छिन्दा निवासी गंगागढ़ टाउन हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराई कुल 16 बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर कुलदीप सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया, जबकि दूसरे आरोपी प्रीतम सिंह का पीसी रिमांड मंजूर करवाया है। पकड़े गए आरोपी नशा करने के आदी बताए जा रहे हैं। बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में मुख्य भूमिका हैड कांस्टेबल रामकुमार सोनी, नरेश कुमार व कांस्टेबल राकेश रमाणा की रही। पुलिस टीम में थाना प्रभारी दिनेश सारण, कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार शामिल थे। प्रेस वार्ता में सीओ प्रशांत कौशिक, जंक्शन थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई व टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण भी मौजूद रहे।
बाइक पर सवार होकर आए तथा वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
20 दिन पहले ही लगा था युवक
कम्पनी में 20 दिन पहले ही पाली निवासी विकास जीनगर लगा था। एक सप्ताह तक उसे कम्पनी के एक कर्मचारी ने कहां-कहां से रुपए कलेक्शन कर कौन-कौन से बैंक में जमा करवाना हैं इसकी ट्रेनिंग दी थी। कम्पनी प्रतिनिधि का कहना हैं कि 20 लाख रुपए जितनी बड़ी रकम के लिए युवक को कम्पनी की केश कलेक्शन वैन को बुलाया चाहिए था। वही विकास का कहना हैं कि वह बाइक से ही रुपए लेकर आता जाता था तथा बैंक में जमा करवाता था। उसे वैन के उपयोग की जानकारी कभी नहीं दी। जबकि बैंकों का ष्टरूस् कम्पनी से अनुबंध हो रखा हैं। जिसके तहत उनका काम एटीएम रिफिल करने एवं बैंक के बड़े ग्राहकों से वैन में सुरक्षित रुपए लाकर बैंक में जमा करवाना होता हैं।