Trending Now




बीकानेर नवयुवको को फेसबुक के जरिये भ्रमित कर अपराध जगत में धकेल रहा था । > पूर्व में भी भानीनाथ उर्फ भानीङा पर 2017 में बीकानेर व चुरु पुलिस ने 5000-5000 रुपये का ईनाम घोषित किया था। 2017 में भानीनाथ उर्फ भानीङा की हुयी थी गिरफ्तारी ।

> पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गिरफ्तारी ।

1. घटना कम दिनांक 27.11.2021 को परिवादी राकेश सिद्ध पुत्र रामकुमार सिद्ध निवासी डूगरगढ ने रिपोर्ट दी कि मेरे घर के सामने एक केम्पर गाडी आकर रूकी, उसमें भानीनाथ उर्फ भानीडा व उसके तीन साथीयों ने मेरे साथ मारपीट कर मेरे को जान से मारने की धमकी देकर कहा कि मेरे खिलाफ गवाही दी तो तुझे जान मार देगें। फिर वहां से भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया।02

2. घटना कम – दिनांक 27.11.2021 को राकेश सिद्ध पुत्र रामकुमार सिद्ध निवासी डूंगरगढ के साथ मारपीट होने की सूचना पर वहां पर पुलिस पहुंचीए कानि, राकेश सिद्ध के मकान की निगरानी कर रहा था इतने मे भानीनाथ सिद्ध अपनी सफेद बोलेरो कैंपर गाड़ी में अपने तीन साथियों के साथ तेज गति से गाड़ी को लेकर वापिस आया तभी कानि द्वारा भानीनाथ सिद्ध को दस्तयाब करना चाहा तो भानीनाथ सिद्ध व उसके 3 साथी युवकों के द्वारा कानि. को जान से मारने की नियत से चलती गाडी से सरिये से चोट मारनी चाही तो कानि, ने हाथ को खुद को बचाने के लिये आगे किया जिससे कानि के हाथ पर गम्भीर चोट आई तो कानि नीचे गिर गया। भानीनाथ सिद्ध अपने साथियो के साथ मिलकर सरिये लेकर गाडी से नीचे उतरे इतने में पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ कि सरकारी बोलेरो गाडी को आता देखकर भानीनाथ व उसके साथी भाग गये। भानीनाथ सिद्ध अपने साथियों के साथ मिलकर राकेश सिद्ध के परिजनों के साथ मारपीट करने की फिराक में था। कानि द्वारा भानीनाथ व उसके 3 साथियो को दस्तयाब / अपराध कारित करने से रोकने पर भानीनाथ व उसके साथियो ने जान से मारने की नियत से हमला कर चोट कारित की तथा राजकार्य में बाधा पहुंचाई है रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

घटनाकम नोट- पुलिस थाना सरदार शहर व भालेरी जिला चुरू में भी भानीनाथ के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। जिसमें भानीनाथ फरार था।

मामले की गंभीरता को देखते हुये प्रफुल्ल कुमार पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर के निर्देशानुसार योगेश यादव आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में एवं शैलेन्द्र सिंह इन्दौलिया आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर, सुनील कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के सुपरविजन में एवं दिनेश कुमार वृताधिकारी श्रीडूंगरगढ़ व  सुभाश बिजारणियां पु.नि.डीएसटी प्रभारी, वेदपाल पु.नि. थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़, मनोज कुमार शर्मा, पु.नि. थानाधिकारी बीछवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन जिला स्तरीय हार्डकोर अपराधी एवं बीकानेर एवं चुरू के प्रकरणों में वांछित अपराधी भानीनाथ उर्फ भवानीनाथ उर्फ भानीड़ा व उसके साथ वारदात में शामील अन्य मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने के लिए किया गया।

टीम का कार्य व भूमीका योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर ने श्रीडूंगरगढ़ में हुई वारदात के मुख्य अभियुक्त भानीनाथ उर्फ भानीडा व उसके साथी की गिरफ्तार करने के लिये गठित टीम को गोपनीय सुचनाएं एकत्रित करने एवं मुखबिर मामुर करने के निर्देश दिये । गठित टीम द्वारा पुरी मेहनत व लगन से भानीनाथ उर्फ भानीड़ा व उसके साथियों को ट्रेस आउट कर गिरफ्तार करने के लिये हर एंगल पर कार्य किया एवं गोपनीय जानकारियां एकत्रित की गई। भानीनाथ उर्फ भानीड़ा जिले का हार्डकोर बदमाश है। उक्त टीम द्वारा भानीनाथ के पूर्व शरण लेने के स्थानों, शरण देने वाले लोगो व इसके अपराध जगत से जुड़े अपराधियों व इसके रिश्तेदारी पर टीम द्वारा कड़ी व पैनी नजर बनाई हुई थी व पिछले 01 महिने से जिला विशेश टीम लगातार गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही थी। दिनांक 29.12.2021 को  दीपक यादव एचसी को एक विश्वसनीय सूचना मिली की फरार हार्डकोर अपराधी भानीनाथ उर्फ भानीड़ा को घड़साना श्रीगंगानगर में अपने 02 साथियों एवं कैम्पर गाड़ी के साथ देखा गया। उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक बीकानेर को अवगत करवाया जिस पर पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़ वेदपाल व मनोज कुमार पु.नि. थानाधिकारी बीछवाल मय जिला विशेष टीम के सदस्यों को बुलेट प्रुफ जाकेट के साथ तुरन्त घड़साना श्रीगंगानगर के लिय रवाना किया। उक्त टीम घड़साना पहुंच कर टीम ने होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्ट व गाडी सर्विस के मोटर गैराज सेन्टरों पर पुलिस टीम अपना हुलिया बदल कर अपराधी को गिरफ्तार करने का सर्च ऑपरेशन चलाया। मोटर गैराज सेन्टरों के आसपास भानीनाथ व उसके 02 साथी घूमते हुये पुलिस टीम को दिखाई पुलिस टीम को देखकर भीड़भाड़ के इलाको में फरार हो गये। टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुये सघन सर्च ऑपरेशन किया एवं मुल्जिमानों को लगातार पीछा कर दस्तयाब कर लिया।

दौराने पूछताछ :- पुलिस द्वारा दस्तायाब किये गये मुल्जिम भानीनाथ उर्फ भानीडा, अनिल,

रणवीर से दौराने पुछताछ सामने आया कि भालेरी जिला चुरू में शराब ठेके पर हुई मारपीट व बीकमसर के पूर्व सरपंच बीरबलनाथ के साथ हुई मारपीट व अन्य 02 प्रकरणों में वांछित थे। दिनांक 27.11.2021 पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास में भानीनाथ ने अपने खिलाफ गवाही देने वाले गवाह राकेश सिद्ध को मारपीट करने व डराने के उद्देश्य से उसके घर में घुस गया था। व राकेश सिद्ध व निगरानी में तैनात कानि से मारपीट कर वहां से फरार हो गया। गिरफ्तारी से बचने के लिये रुहपोष हो गया व पिछले 01 महिने से पुलिस से बचने के लिये फरारी काट रहे थे।

फरारी के दौरान :- मुल्जिम ने पुछताछ में बताया की वह पिछले 01 महिने से कैम्पर गाड़ी में 24 घंटे रहते थे, खाना पिना व सोना कैम्पर गाड़ी में करते थे। आरोपीगण ने नाम बदलकर बीकानेर, छतरगढ, खाजुवाला, लूनकरणसर, सूरतगढ घडसाना के गांव, खेतों, ढाणीयों रोही में रहते थे। भानीनाथ उर्फ भानीडा कच्चे रास्तों की जानकारी रखता है, वह भीड़भाड़ वाले इलाको में नहीं जाते थे। भेड़ बकरी चराने वाले लोगो के साथ नाम बदलकर खाना खाते थे। वह लोगो से कम से कम सम्पर्क करते थे, फेसबुक के माध्यम से ही नवयुवको से बातचीत कर उनसे रूपये मंगवाता जिससे वह जीवन यापन कर रहा था। भानीनाथ उर्फ भानीड़ा फेसबुक के जरिये नवयुवको को अपराध जगत में झूठे सपने दिखाकर धकेल रहा था। राजस्थान पुलिस

गिरफ्तारी मुल्जिम – 1. भानीनाथ उर्फ भवानीनाथ उर्फ भानीड़ा पुत्र रामुनाथ सिद्व निवासी

मोमासर बास श्रीडूंगरगढ़ 2. अनिल गोदारा पुत्र राजेन्द्र गोदारा निवासी चिमनपुरा राजगढ़ जिला चुरू 3 रणवीर पुत्र तेजाराम निवासी मालकसर भानीपुरा जिला चुरू भानीनाथ का आपराधिक रिकॉर्ड :- भानीनाथ के विरूद्ध जिला बीकानेर व अन्य जिलों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी व अन्य गंभीर अपराधों कुल 41 प्रकरण पंजीबद्ध हो चुके है। एवं अन्य दोनों अपराधी अनिल के विरूद्ध 01 प्रकरण व रणवीर के विरूद्ध 1 प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है। वा

मुल्जिमों की गिरफ्तारी के लिए गठीत टीम :

जिला विशेष टीम प्रभारी सुभाश बिजारणीयां थानाधिकारी बीछवाल मनोज कुमार शर्मा व थानाधिकारी श्रीडूंगरगढ़ वेदपाल के नेतृत्व में श्री रामकरणसिंह एएसआई हैडकानि श्री कानदान सांदु, अब्दुल सतार, दीपक यादव कानिस्टेबल वासुदेव लखविन्द्र योगेन्द्र, दिलीपसिंह, पूनम डीआर।

टीम श्रीडूंगरगढ़ :- गोरखाराम कानि, लेखराम कानि. मुकेश कानि पुनित कानि.

मुल्जिमों की गिरफ्तारी के लिए विशेष भूमीका :- दीपक यादव एचसी व दिलीपसिंह कानि.

Author