
बीकानेर,रेंज आईजी ओमप्रकाश के निर्देश पर रेंज मुख्यालय की टीम ने नोखा में बड़ी कार्यवाही कर दो किलो अफीम के साथ एक तस्कर को धर दबोचा। नोखा की रायसर रोड़ पर जलदाय ऑफिस के पास हुई गिरफ्तार युवक सुनील विश्रोई सतेरण का निवासी बताया जाता है। कार्यवाही करने वाली टीम में एसआई नवनीत,हैड कांस्टेबल विमलेश कुमार के साथ सीआई नोखा हंसराज लूणा,एएसआई ओमप्रकाश यादव,गणेश गुजर्र भी शामिल थे। बताया जाता है कि तस्कर के नोखा इलाके में पहुंचने की इत्तला के बाद रेंज आईजी की टीम उसका लगातार पीछा कर रही थी। गिरफ्त में आये तस्कर का नेटवर्क नोखा इलाके के अफीम तस्करों से जुड़ा हुआ है।