चूरु। बीदासर एक ऐसी तहसील है जो सरकारी बसों के मामले में पिछड़ा हुवा है व बुजुर्ग लोग कहते थे कि बीदासर के लता लक्ष्मीपत चोरडिया बस डिपो में पहले 10 से भी ज्यादा रोडवेज बसें नाईट स्टे किया करती थी लेकिन अब सिर्फ 2 बसें स्टे करती है यहां तक कि बीदासर से जयपुर व जयपुर से बीदासर के लिए सिर्फ 2 राजस्थान रोडवेज की डीलक्स बसें चलती है व राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की जो रोडवेज बसें बीकानेर से नोखा, बीदासर, सुजानगढ़, सालासर, सीकर ,होते हुवे जयपुर चलती थी अब वो भी 2-3 सालों से बंद है और किस कारण से बंद है ये किसी को नही पता।अब सोचने वाली बात ये है कि जिस शहर में 10 बसें नाईट स्टे किया करती थी आखिर वो अब वीरान क्यों पड़ा ।क्या गन्दी राजनीति का शिकार हुवा या कुछ और जो भी है मानो जैसे रहस्य बन गया हो बीदासर से जोधपुर व बीदासर से अजमेर का क्या साधन है*बीदासर से जोधपुर के लिए एक भी रोडवेज या डीलक्स बस नही है बीदासर से कातर , लालगढ़ , नागौर होते हुवे जोधपुर के लिए गाड़ी अगर लगाई जाए तो ये इस रूट के लोगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा है परन्तु ये रुट पर एक भी रोडवेज नही है साफ बात ये है कि बीदासर से जोधपुर के लिए कोई गाड़ी नही ह और न ही अजमेर व नागौर के लिए कोई गाड़ी है बीदासर से गंगानगर श्री गंगानगर के लिए कोई गाड़ी है। ना ही कोई प्राइवेट न ही सरकारी इन सभी रूट्स पर अभी कोई भी सरकारी गाडिय़ां नही है जोधपुर के लिए सिर्फ एक प्राइवेट बस चलती है जबकि अजमेर के लिए तो प्राइवेट बस भी नही है और श्री गंगानगर के लिए भी एक भी गाड़ी नही है क्या साधन है बीदासर के गृह जिले चुरू से बीदासर का सबसे बड़ी विडम्बना की बात ये है कि बीदासर से चुरू के लिए एक भी सरकारी गाड़ी नही है तो आप अंदाजा लगाये की जिस तहसील के लोगों को अपने गृहजिले के लिए भी सरकारी वाहन नही है तो आखिर कैसे तहसील तररकी कर सकती है बीदासर के लोगों को अगर कोई भी सरकारी काम हो जो चुरू से होने है तो उनको इसके लिए छापर से चुरू के लिए बस या ट्रैन में जाना पड़ता है एक बार 2-3 साल के लिए झुंझुनू से नोखा के लिए एक रोडवेज चली थी जो चुरू होते हुवे जाती थी लेकिन पिछले लोकडाउन के बाद से वो भी बंद है जबकि बीदासर चुरू जिले की एक ऐसी तहसील है जो चुरू से व सीकर से व बीकानेर से व नागौर से भी सामान दूरी यानी 100-120 किसी की दूरी में स्थित है बीदासर इन सभी जिलों का एक सेंटर है ।
क्या साधन है बीदासर से डीडवाना व बीदासर से बीकानेर का बीदासर से डीडवाना के लिए एक भी गाड़ी नही है जबकि यात्री भार पर बहुत है बीदासर से दुंकर रूपेली , गोपालपुरा, डुंगरबालाजी, सुजानगढ़, लाडनूं होते हुवे डीडवाना के लिए कोई रोडवेज की सुविधा नही है व बीकानेर से श्री डूंगरगढ़ होते हुवे बीदासर, सुजानगढ़ , के लिए एक भी गाड़ी नही है ऐसे में लोग रोज परेशानियों का सामना कर रहे है ।
ये सभी ऐसे रूट्स है जहां का यात्री भार बहुत अधिक है लेकिन सरकारों का तो इन पर कोई ध्यान ही नही है।
अगर सरकारें ध्यान देती तो शायद आज बीदासर बस स्टैंड का चेहरा अलग होता लेकिन ध्यान दे तो कोई क्यों ? सरकारे आती है चली जाती है
पर बीदासर को आज तक किसी ने ये सुविधाएं मुहैया नही करवाई आखिर क्यों बीदासर के साथ ये दोगला और सौतेला व्यवहार हो रहा है
क्यों नही दे रहा प्रशासन और सरकारें इन पर ध्यान बीदासर को इन रूट्स पर आज अगर राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसें मिलती है तो राजस्व तो बढेगा ही इसके साथ साथ के साथ बीदासर का विकास होगा क्योंकि अगर बीदासर इन मुख्य रूट्स की गाडिय़ों से वंचित रहा तो विकास की आश करना सिर्फ एक सपना बन कर रह जायेगा