










बीकानेर,श्री साधुमार्गी जैन श्रावक संस्थान गंगाशहर भीनासर की ओर सेठिया मौहल्ला भीनासर में समता भवन का निर्माण कराया जायेगा। इसका भूमि पूजन रविवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर कुसुम कुमार एवं श्रीमति उर्मिला सेठिया के सानिध्य में नवकांर मंत्र और सामुहिक मंगलाचरण से हुआ। संस्थान के अध्यक्ष कौशल दुगड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भामाशाहों के सहयोग से खरीदी गई 851 गज जमीन पर भवन निर्माण हजारीमल-बालचंद सेठिया परिवार की ओर से कराया जा रहा है। भवन निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर संस्थान के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंपालाल डागा, कन्हैयालाल बौथरा, मोहन सुराणा, जुगल सेठिया, टेकचंद बरडिय़ा, ताराचंद सेठिया, गुलाब चंद दफ्तरी, पानमल डागा, पारस चंद भूरा, राजेश सुखानी,पारस डागा, चंद्र कुमार मिन्नी, प्रकाश पुगलिया, ताराचंद सेठिया समेत साधुमार्गी जैन संघ, समता युवा संघ, महिला मंडल, बहु मंडल व बालिका मंडल के सदस्य एवं समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे। इस मौके पर संस्थान के मंत्री विमल सेठिया ने बताया कि भव्य अंदाज में बनने वाले समता भवन का उपयोग सामाजिक और धार्मिक कार्यो के लिये होगा। आयोजन में संस्थान के प्रतिनिधियों ने अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार जताया।
-वर्षीतप का पारणा संपन्न
बीकानेर। जैन जवाहर पौषधशाला में रविवार को धर्मपरायण निर्मला सुराणा पत्नि स्व.गोरधन लाल सुराणा के वर्षीतप का पारणा श्रीसंध के तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उनके परिवारजन और श्रीसंघ के सदस्यगण भी उपस्थित रहे। श्रीसंघ के मंत्री विमल सेठिया ने आयोजन में शामिल हुए श्रद्धालूजनों का स्वागत अभिनंदन किया।
