Trending Now

बीकानेर,भीयाराम शिक्षण संस्थान, नाडा में वार्षिक महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, नाटक, देशभक्ति गीत एवं लोकनृत्य मुख्य आकर्षण रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण राईका एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अनारदिन गौरी, अध्यक्ष ज़िला मुस्लिम महापंचायत, मुमताज़ शेख़, मानव धर्म सेवा संस्थान, की अध्यक्ष ,राजेश वेदी, PEEO नाडा,मदनसिंह, प्रदीपसिंह, रतनलाल, मुक़ेश राईका उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें शिक्षा एवं संस्कारों के महत्व पर प्रेरणादायक संदेश दिया।

विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

अभिभावकों एवं ग्रामीणों की भारी उपस्थिति से कार्यक्रम और भी उल्लासपूर्ण हो गया। विद्यालय परिवार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए आगामी वर्षों में भी ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया।

Author