
बीकानेर,आज फलोदी तहसील मे पाक विस्थापित नागरिको को वंहा के स्थानीय प्रशासन द्वारा बार-बार परेशान किये जाने के विषय को लेकर पुर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वंसुधरा राजे को पत्र लिखकर समस्या से अवगत करवाया है मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री महोदया इस विषय पर संज्ञान लेकर प्रशासन उचित दिशा निर्देश देंगे इससे पुर्व इस समस्या से अर्जुन राम जी मेघवाल को अवगत करवाया जा चुका है मुझे विश्ववास है जल्द ही समाधान हो जाएगा अनुसुचित जनजाति अध्यक् जिला-बीकानेर नवलाराम भील