Trending Now












बीकानेर। बीकानेर शहर हाल मुम्बई का भव्य कुलरिया ( 6 ) का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में शामिल किया गया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड दुनिया की सबसे बड़ी वर्चुअल पेंटिंग एग्जीबिशन में हिस्सा लेकर बनाया। संस्कृति आर्ट्स , मुंबई द्वारा सबसे बड़ी वर्चुअल कला प्रदर्शनी पेंटाथॉन का आयोजन किया गया था। इस प्रदर्शनी में 1287 कलाकरों ने भाग लिया , जिनमें भव्य कुलरिया भी शामिल हैं। भव्य ने विश्व को कोरोना से सजग रहने का अपनी पेंटिंग के माध्यम से संदेश दिया। भव्य कुलरिया 1st कक्षा का छात्र हैं। भव्य के पिताजी श्रीगोपाल कुलरिया ने बताया , जब भव्य कुलरिया 3-4 साल का था , तब से ही पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया था । धीरे – धीरे इसमें उसकी रुचि बढ़ती गई और मुम्बई के काला घोड़ा आर्ट फ़ेस्टिवल में भी पैंटिंग बना चुका है। भव्य कुलरिया पेंटिंग की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाहता है

भव्य कुलरिया अपनी प्रतिभा द्ववारा ऐसी ही अनूठी व अद्धभुत कलाकृतियों के द्वारा बीकानेर शहर के साथ श्रीविश्वकर्मा सुथार समाज व भारत देश को विश्व पटल पर गौरान्वित कर रहे है।

मुझे उम्मीद है कि आप मेरे आर्टिकल को अपने न्यूज़ में जगह देंगे और प्रेरित करते रहेंगे।

धन्यवाद।

Author