Trending Now












बीकानेर पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि त्रिपुरा के अगरतल्ला स्थित मेडिकल कॉलेज की नीट के आधार पर कल घोषित मेरिट लिस्ट में संस्थान से खाजूवाला की भाविका गहलोत का ऑल इंडिया मेरिट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इनके पिता किशन लाल गहलोत कैमिस्ट व माता जशोदा गहलोत गृहणी हैं। इसी प्रकार संस्थान के छात्र हितांशु यादव ने भी मेरीट लिस्ट में स्थान हासिल किया है।  त्रिपुरा के इस मेडिकल कॉलेज में कुल 100 सीट है जिसमें 80 सीट स्टेट डोमीसाइल विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है जबकि 20 सीट्स ऑल इण्डिया के बच्चों के लिए आरक्षित है जिनमें एसटी श्रेणी की 1, एससी श्रेणी की 3, ओबीसी श्रेणी की 5, जनरल श्रेणी की 11 सीट हैं।

डाक्टर गोस्वामी के अनुसार नीट यूजी में इस साल 125 के लगभग विधार्थियों को सरकारी एमबीबीएस की सीट एलोट हो सकती है और संस्थान का प्रत्येक 7 वां विधार्थी नीट मे चयनित हो रहा है जो कि एक बडी़ उपलब्धि है।

Author