बीकानेर,आज सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में 28 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले 19वे भावना मेघवाल मेमोरियल सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान सामारोह कार्यक्रम के तहत वर-वधू को उनकी वैवाहिक सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर रविशेखर मेघवाल तथा ट्रस्टी सुशीला वर्मा ने सामुहिक विवाह में भाग लेने वाले वर-वधू से संवाद कर उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें भी दी एवं मेघवाल और सुशीला वर्मा ने वर-वधू और उनके परिवार वालों से संवाद करते हुये कहा कि बेटियां दो परिवारों को जोडती है विवाह होने पर बेटियां बहु का दर्जा प्राप्त करती है। बेटियां बहु बनने के बाद अपने सास-ससुर का वैसा ही सम्मान करें जैसा कि अपने माता-पिता का करती है। मेघवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर सी.आर.पाटिल जल शक्ति मंत्री भारत सरकार शामिल होंगे जिससे कार्यकताओं में उत्साह का माहोल है तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर नित्यानंद राय,केन्द्रय गृह राज्य मंत्री भारत सरकार एवं क्षिप्रा शुक्ला, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड रिसर्च होंगी। इस वर्ष भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले 36 वर-वधू विवाह बंधन में बंधेंगे। रविशेखर मेघवाल ने सभी कार्यकर्ताओं एवं ट्रस्ट के सदस्यों को सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन करने हेतु आहवान किया। मेघवाल समाज की होनहार छात्राओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भावना अवार्ड से नवाजा जायेगा। भावना अवार्ड मे मेघवाल समाज की कक्षा 10वीं में बीकानेर तथा राजस्थान में टॉपर छात्रा तथा 12वीं की बीकानेर जिले मे टॉपर छात्रा एवं कनोडिया कॉलेज, जयपुर की टॉपर छात्रा को 51000/-रूपये की नगद राशि, स्मृति चिन्ह व शॉल ओढाकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा कक्षा 10वीं मे 80 प्रतिशत, 12वीं मे 75 प्रतिशत, अंक प्राप्त करने वाले मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं को भी भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशंसा पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। आज दिनांक तक कुल 265 छात्र-छात्राओं के आवेदन प्राप्त हो चुके है। इस वर्ष ज्योतिबा फूले अवार्ड के तहत ऐसी चार महिलाओं का सम्मान 11000/-रूपये की नगद राशि, स्मृति चिन्ह व शॉल ओढाकर सम्मानित किया जायेगा जिन्होनें अपने विवाह उपरान्त शिक्षा अर्जित कर सरकारी नौकरी प्राप्त की है। इस वर्ष यह कार्यक्रम राजकीरय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, बीकानेर में किया जायेगा। आज की बैठक में रविशेखर मेघवाल, सुशीला वर्मा, मांगीलाल मेघवाल, दुर्गादत मेघवाल, पप्पूराम पंवार, विजय कुमार हाटीला, अमित मेघवाल, विक्रम राजपुरोहित, ललित राठौड, अनिल कुमार धर्ट, जेठमल मेघवाल, भवानी शंकर, मोतीलाल परिहार, ओमप्रकाश ढाल, लक्ष्मण ईणखिया, राजा उपाध्याय, ताराचन्द जनागल, राकेश कण्डारा, पन्नालाल मेघवाल, शिवशंकर खुराव, पंकज पंवार आदि उपस्थित रहे।
Trending Now
- शनिवार को पूरे दिन खुलेंगे बीकेईएसएल के कैश काउंटर
- विद्यालय स्तरीय गणित प्रदर्शनी आयोजित
- जिला निरस्त होने पर जगह जगह विरोध के स्वर,अनूपगढ़ में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया,बाजार बंद का किया आह्वान
- गांव चारणवाला में 33/11 KV GSS स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने मनाई खुशियां विधायक भाटी का जताया आभार !
- अमितशाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विरुद्ध टिप्पणी को लेकर पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल के नेतृत्व कलेक्ट्री में धरना दिया
- महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और बेसिक पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में नवाचार एवं उद्यमिता सामाजिक,आर्थिक एवं तकनीकी परिप्रेक्ष्य विषयक अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस शुरू
- 25 से 31 तक गोपेश्वर महादेव मंदिर में श्री राम कथा की
- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गये विवेक शर्मा
- बीकानेर के केशव बिस्सा ने गोल्ड मेडल के साथ हासिल किया स्ट्रॉन्ग मेन खिताब
- अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजकीय डूंगर कॉलेज में ई-वाचनालय का किया लोकार्पण
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार