Trending Now







बीकानेर,आज भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट, की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे मेघवाल समाज के 19वें सामुहिक विवाह एंव प्रतिभा सम्मान समारोह के बारे मे चर्चा की गई। यह बैठक 28 जनवरी 2025 को मेघवाल समाज के होने वाले सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं के बारे मे चर्चा करने के लिए रखी गई थी। रविशेखर मेघवाल ने सभी कार्यकर्ताओं एवं ट्रस्ट के सदस्यों को सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल आयोजन करने हेतु आहवान किया। मेघवाल समाज की होनहार छात्राओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भावना अवार्ड से नवाजा जायेगा। भावना अवार्ड मे मेघवाल समाज की कक्षा 10वीं तथा 12वीं की राजस्थान मे टॉपर छात्रा व बीकानेर जिले मे टॉपर छात्रा एवं कनोडिया कॉलेज, जयपुर की टॉपर छात्रा को 21000/-रूपये की नगद राशि, स्मृति चिन्ह व शॉल ओढाकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा कक्षा 10वीं मे 80 प्रतिशत, 12वीं मे 75 प्रतिशत, अंक प्राप्त करने वाले मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं को भी भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रषंसा पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।  सामुहिक विवाह व प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु आवेदन करने की अन्तिम दिनांक 10 जनवरी 2025 रखी गई है। विवाह योग्य लडके की उम्र 21 वर्ष व लडकी की उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए, इसके लिए वर-वधू का जन्म प्रमाण पत्र, मूलनिवासी, वधू के बैंक खाते की डायरी की प्रति तथा अन्य दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ उपलब्ध करवावे। आज की बैठक में रविशेखर मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, दुर्गादत मेघवाल, पप्पूराम पंवार, विजय कुमार हाटीला, शिव शंकर खुराव, टीकूराम मेघवाल, अमित मेघवाल, मोतीलाल परिहार, सुमेर खत्री, विक्रम राजपुरोहित, ललित राठौड, अनिल कुमार धर्ट, जेठमल मेघवाल, पन्नालाल मेघवाल, भवानी शंकर, लक्ष्मण ईणखिया, राजा उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Author