Trending Now












बीकानेर, पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी की अगुवाई एवं बृजरत्न किराड़ू के मार्गदर्शन में सरह नथानियाँ गोचर नाल में मानसून की अच्छी आवक को देखते हुए खेजड़ी के पौधों का रोपण किया गया और यह अभियान अब निरन्तर जारी रहेगा। मोहनसिंह नाल ने बताया कि नाल गांव के पास बुधवार को अल सुबह वृक्षारोपण कार्य का शुभ मुहूर्त में रोपण शुरू किया गया जिसमें की बॉर्डर होमगार्ड के जवानों ने शारीरिक श्रमदान कर पौधों को लगाने में भरपूर सहयोग किया, उन्होंने बताता की लक्ष्य है कि गोचर में हजारों की तादाद में खेजड़ी के वृक्ष लगाए जाएंगे। इस मौके पर वरिष्ठ व्यवसाई प्रभुदयाल डूडी, सूर्यप्रकाश राव, बज्जू पंचायत समिति डायरेक्टर मदनसिंह भलूरी, पूर्व जिला मंत्री भाजपा करणाराम खारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की अगुवाई में 40 किलोमीटर चारदीवारी का कार्य भी अनवरत जारी है जहां मौके पर पहुंचकर भाटी समर्थक एवं गौ प्रेमी लाखों रुपए का आर्थिक सहयोग भी कर रहे हैं, इसकी कड़ी में मंगलवार को मदनसिंह भलुरी ने 51000 और छगनसिंह टोकला ने भी 51000 का आर्थिक अंशदान किया था।

Author