Trending Now




बीकानेर,सरदारशहर चुनाव में अब मुकाबला दिलचस्प होने लगा है। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने भी वहीं डेरा जमा लिया है। एक दिन पहले वहां बैठक की थी। उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किसे समर्थन देंगे, लेकिन कहा- भाजपा ने जनाधार की नेता वसुंधरा राजे को दरकिनार किया, इसलिए अब मैं उन्हें तीसरे नंबर पर लाने आया हूं।यहां जन आकर्ष यात्रा की तैयारियों के बारे में मीडिया से रूबरू होने के लिए राजेंद्र राठैड़ को बीकानेर आना था, लेकिन सही समय पर उनका दौरा रद्द कर दिया गया. दरअसल भाटी सरदार दो दिन पहले शहर पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि वह वहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में गए हैं, लेकिन उन्होंने आधिकारिक घोषणा नहीं की।बातचीत में उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई विरोध नहीं है, लेकिन जिस तरह से चुनिंदा लोग पार्टी को चलाना चाहते हैं. जिन नेताओं के बल पर भाजपा चुनाव लड़ रही है, वे अपने दम पर एक हजार लोगों को इकट्ठा नहीं कर सकते। सूचना मिलने पर वसुंधरा राजे, जिन्हें सुनने के लिए हजारों लोग आते हैं, को किनारे कर दिया गया। इसलिए यहां की नब्ज देख रहा हूं। बीजेपी को तीसरे नंबर पर पहुंचना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हमेशा विरोध होता रहा है और अब भी है।प्रदेश में भाजपा को चलाने वालों को यह समझ लेना चाहिए कि उनकी वजह से पार्टी तीसरे नंबर पर जा रही है। इसलिए सबक सिखाने आया हूं। रालोपा प्रत्याशी को समर्थन की बात नहीं की लेकिन भाजपा-कांग्रेस के विरोध का एलान कर दिया। उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने अशाेक पिंचा, कांग्रेस ने अनिल शर्मा और आरएलईपीए ने लालचंद माउंड को मैदान में उतारा है. जब भाटी चुरू पहुंचे तो राजेंद्र राठौड़ ने बीकानेर का दौरा भी रद्द कर दिया. वे भी सरदार शहर में फंसे हुए हैं।

Author