Trending Now




बीकानेर,पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी की ओर से संचालित शास्त्र एवं शस्त्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को पवनपुरी स्थित श्रीराम मंदिर पार्क में सम्पन्न हुआ। शिविर में शिक्षार्थी बच्चों व अभिभावकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। पूर्व मंत्री भाटी ने बताया कि सर्वसमाज के शिक्षार्थियों के लिए गीता ज्ञान एवं शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए एक अभिनव पहल है। आने वाले समय में शस्त्र एवं शास्त्र का ज्ञान सर्वसमाज की आवश्यकता होगी। चारों शिविरों में सर्वसमाज के अनेकों शिक्षार्थियों ने संस्कृत भाषा एवं गीता ज्ञान सम्रद्धि, कराटे, ताईक्वांडो, लाठी प्रशिक्षण में प्रशिक्षित हो रहे

है। वेदपाठी शास्त्री प. गायत्री प्रसाद शर्मा ने गीता श्लोकों का उच्चारण के साथ संस्कृत अध्यापन करवाया।

कराटे प्रशिक्षक नदीम अहमद ने शिक्षार्थियों को आत्मरक्षा के गुर बताए और अभ्यास करवाया। लाठी प्रशिक्षक लक्ष्मीनारायण एवं गणेश व्यास ने सफल दण्ड का अभ्यास करवाया। कई बालक बालिकाओं ने तो पहली बार लाठी को हाथ में उठाया। सर्वसमाज के भगवती प्रसाद गौड, गोपीकिशन गहलोत, जवानाराम नायक, सतपाल नायक, राजकुमार जीनगर, कन्हैयालाल चावरिया, कर्णप्रताप सिसोदिया संभागीय अध्यक्ष क्षत्रिय सभा, झंवर गहलोत आदि उपस्थित थे।

Author