Trending Now




बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की भारती निकेतन स्कूल हर वर्ष नए कीर्तिमान रच रही है। इस स्कूल के बच्चें कभी जिला टॉपर रहते है तो कभी स्टेट टॉपर रहते है यानि हर वर्ष टॉप रहने वाला वि़द्यालय बन गया है। गुरूवार को 12वीं आटर््स का परीक्षा परिणाम आया उसमें भी मैरिट की परम्परा कायम रही और विद्यालय की छात्रा अश्लेषा चौधरी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर किया है। इसी के साथ विद्यालय के छात्र अर्जुन ने 96.60 प्रतिशत, भवानीशंकर ने 96.40 प्रतिशत व छात्रा कुमकुम ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में परीक्षा परिणामों में शानदार परिणाम दिया है। निदेशक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि विद्यालय की छात्रा पूजा सि़द्ध 94.40 अंजना ने 94 प्रतिशत, जोरावरसिंह ने 93.60 प्रतिशत, ओमप्रकाश नैण ने 93 प्रतिशत, कैलाश गोदारा ने 92.80 प्रतिशत, हेमलता ने 92.60 प्रतिशत, ज्योति राजपुरोहित ने 92.40 प्रतिशत, राजू सुथार ने 91.80 प्रतिशत, सूर्यप्रताप ने 91.60 प्रतिशत, जया स्वामी ने 91.40 प्रतिशत, मनीषा गिरी ने 91.20 प्रतिशत, कैलाश भादू ने 91 प्रतिशत, प्रहलाद प्रजापत ने 90.60 प्रतिशत एवं जयश्री शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। इनके अलावा विद्यालय में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 34 विद्यार्थी है एवं 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 67 विद्यार्थी है। विद्यालय में 12वीं आर्टस में कुल 167 विद्यार्थी थे एवं इस हिसाब से प्रत्येक चौथा बच्चा 84 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाला बना है। स्वामी ने बताया कि विद्यालय में प्रत्येक बच्चें पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

Author