बीकानेर के नोखा से खबर,देसलसर गांव के पास भारतमाला सड़क हादसा,सड़क पर बने गड्ढे में गिरने से बाईक सवार एक युवक को मौत हुई वहीं दूसरा हुआ था घायल,धरनोक गांव निवासी मृतक ओमप्रकाश नायक के परिजनों ने मृतक को मुआवजा देने को मांग को लेकर रविवार दोपहर को PBM अस्पताल की मोर्चरी के आगे शुरू किया था धरना,विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, मृतक के परिजन ओर ग्रामीण जिला कलेक्टर कार्यालय के आगे पहुँचे थे धरना देने,जिला प्रसाशन ने देर रात कम्पनी अधिकारियों और परिजनों से शुरू की वार्ता,विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में हुआ समझौता,मृतक को 21 लाख, घायल को 5 लाख का मुआवजा देगी कम्पनी,मृतक को चिरंजीवी योजना में 5 लाख देगी सरकार,आश्रितों को पालनहार योजना सहित अन्य सरकारी मदद का दिया आश्वाशन,बजरी की खानों पर बनी सड़क समतलीकरण करके बनेगी दुबारा,
वार्ता में एडीएम पंकज कुमार, तहसीलदार नरेन्द्र बापेडिया, धरनोक सरपंच जयपाल सिंह, लक्ष्मण गोदारा, रामचंद्र खिलेरी, मगनाराम केडली, रामसिंह चरकड़ा, भंवर नेण, सीताराम नायक सहित परिजन रहे मौजूद,सोमवार को मृतक का धरनोक गांव में अंतिम संस्कार हुआ,विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी जानकारी