Trending Now












बीकानेर,राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी (BPL PARTY) BJP कांग्रेस के 25 सालो के आपस 5-5 के सत्ता बटवारे कि साठ गाँठ कर जनता के साथ दोनो धोखे करते चले जा रहे है जिसके कारण राजस्थान भ्रष्टाचार, घोटाले माइंस माफिया बजरी माफिया भूमाफिया महिला उत्पीड़न पेपर लीक RPSC भ्रष्टाचार बेरोजगारी जैसे संवेदनशील मामलो में देश का नंबर 1 राज्य बनता जा रहा है अब जरूरत है इन दोनो दलों को जनता के द्वारा 25 साल का हिसाब मांगने का इनके नेताओ ओर खास अफसरों से पूछने का उनके पास बेशुमार दौलत कहाँ से आई इनके नेताओ के पास फॉर्च्यूनर गाडीया कहाँ से आ रही है कोनसे व्यापार में इनके बेटे भाई भतीजे बेटी पत्नी पार्टनर है राजस्थान कि जनता को बजरी में कैसे लुटाया दोनो पार्टियो ने अब जनता का समय है ये सब पूछने का अब तक ये मनमानी करते रहे लेकिन अब पूर्ण प्रतिबंध लगाने का समय जनता के पास है जेडीए में आवाप्ति शुदा सरकारी जमीनो को बिना कानून भूमाफियों के जाली दस्तवेजो से पट्टे दे प्रशासन शहरो के संघ अभियान के नाम पर जमकर घोटाले किए गए अब वक्त है एसे अधिकारियो ओर नेताओ को जनता कि अदालत में पेश करने का समय आ गया जनता को ही फैसला करना है एसे लोगो को सत्ता में वापसी करानी चाहिए या सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा 25 साल के रिकॉर्ड को तोड़ना है (भवानी शंकर शर्मा, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान भारतीय पब्लिक लेबर पार्टी)!*

Author