Trending Now

­

बीकानेर,सांवतसर,भारतीय किसान संघ की ओर से सांवतसर गांव में ग्राम इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक में किसानों की समस्याओं, जैविक खेती को बढ़ावा देने और संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में उप तहसील सूडसर अध्यक्ष बजरंग धारणियां और श्रवण सिंह पुन्दलसर विशेष रूप से मौजूद रहे। ग्राम इकाई के गठन के दौरान संगठन की नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जिनमें ग्राम इकाई प्रभारी अरुण दर्जी, ग्राम अध्यक्ष मांगीलाल बिश्नोई, मंत्री प्रेमसुख बिश्नोई, युवा प्रमुख नवीन बिश्नोई और जैविक प्रमुख श्यामसुंदर बिश्नोई की नियुक्ति की गई।

इस अवसर पर किसान संघ के वरिष्ठ नेताओं ने किसानों को संगठित होकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने जैविक खेती को अपनाने पर विशेष जोर दिया और किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर अधिक लाभ उठाने की अपील की।

बैठक में ओमप्रकाश, अनिल, शयोपत, अमित, रविंद्र, मनोज कुमार, बीरबल, भैराराम और खमूराम सहित कई किसान उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को मजबूत करने और किसान हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

संघ के उद्देश्यों पर जोर

बैठक में किसानों को संघ के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए बताया गया कि संगठन का मुख्य लक्ष्य किसानों की समस्याओं को उचित मंच पर उठाना, जैविक खेती को प्रोत्साहित करना और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी किसानों ने संगठन की मजबूती और ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करने का निर्णय लिया।

Author