Trending Now




बीकानेर,कोलायत तहसील के विभिन्न गांव से जुड़े किसानों ने आज अधीक्षण अभियंता बीकानेर कार्यालय पहुंच कर बिजली कटौती एवं वोल्टेज की समस्या को लेकर अधीक्षण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया एवं मांगने नहीं मानने तक अधीक्षण अभियंता के कार्यालय की घेराबंदी की !
पिछले 1 महीने से कोलायत तहसील के भोलासर गांव से संबंधित GSS मे नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होने के कारण गांव और खेतों में कृषि कुओं पर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं होने के कारण ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त था परिणाम स्वरूप आज भारी संख्या में ग्रामीणों द्वारा अधीक्षण अभियंता कार्यालय की तालाबंदी की गई तथा मांगे नहीं मानने तक आमरण अनशन पर बैठने की बात कही इस दौरान अधीक्षण अभियंता ने किसानों के आक्रोश की स्थिति को भांपते हुए तुरंत एक्शन लिया परिणाम स्वरूप 2 सरकारी कर्मचारियों की भोलासर जीएसएस पर नियुक्ति का आदेश पारित किया !
धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान संघ के शहर अध्यक्ष महेंद्र सिंह भाटी ,सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार जोशी, छैलू सिंह, चतर सिंह ,अशोक जोशी, किशोर जल, गणेशाराम मेघवाल ,भवानी सिंह ,पप्पू सिंह, सवाई सिंह आदि बड़ी संख्या में किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे

Author